2 दर्जन पाकिस्तानी प्रवासी सऊदी में गिरफ़्तार.
सऊदी अरब में रियाद पुलिस ने मेजर खालिद की अगुवाई में बुधवार को कुल मिलाकर 24 पाकिस्तानी प्रवासी पुरुषों के गिरफ्तार होने की सूचना दी है, यह एक बड़ा सफल ऑपरेशन रिया पुलिस का माना जा रहा है आइए विस्तृत में जानते हैं उसके बारे में.
3.50 करोड़ साऊदी रियाल की लूट.
सऊदी अरब में लगातार पैसों को लेकर फ्रॉड चल रहा था जिसमें इन 24 प्रवासी पाकिस्तानी नागरिकों का हाथ था और इन लोगों ने भोले भाले लोगों को बैंक अकाउंट अपडेट करने के नाम पर और प्राइज जीतने के नाम पर लगभग 3.50 करोड़ सऊदी रियाल से ज्यादा लूटा है.
30 से 40 वर्ष के लोग हैं ये.
इन सारे लोगों की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच में हैं और यह लोग सऊदी के नागरिकों को ऐसे में और फर्जी नोटिस के जरिए टारगेट करते थे जिसमें वह बैंक अकाउंट को अपडेट करने या पुरस्कार जीतने की बातें कहते थे.
فيديو .. القبض على 24 باكستانيًّا استولوا على أكثر من 35 مليون ريال بالنصب في الرياض #عاجل #تم_القبض #الرياض #السعودية https://t.co/BfyraH5xRT pic.twitter.com/wPAQlj92WP
— صحيفة المواطن (@almowatennet) April 14, 2021
पुलिस ने इनके पास से 73 मोबाइल फोन और 67506 सऊदी रियाल बरामद किए हैं.