उमराह यात्रियों के लिए जानकारी
Ministry of Hajj and Umrah के अधिकारिक प्रवक्ता Eng. Hisham Saeed ने अहम बयान देते हुए उमराह यात्रियों के लिए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सऊदी के बाहर से आ रहे तीर्थयात्रियों के का health status Tawakkalna app से जुड़ा रहेगा और परमिट उन्हीं को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन ले लिया है।
मक्का के Inaya centers पर जांच किया जाएगा
बता दें कि vaccination certificate को मक्का के Inaya centers पर जांच किया जाएगा। यह भी साफ कर दिया गया है कि बस में यात्रियों की संख्या 50 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बसों में साफ सफाई और sanitization का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यात्रियों से भी सामाजिक दूरी बनाने की अपील की गई है।