संयुक्त अरब अमीरात ने एक नए निर्णय लेते हुए भारतीय प्रवासियों को अनिश्चितकालीन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और जब तक अगला आदेश ना जारी हो जाए तब तक भारतीय प्रवासियों को संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
हवाई सेवाओं पर लगे प्रतिबंध समाप्त होने से पहले ही संयुक्त अरब अमीरात ने एक नया सर्कुलर जारी किया और कहा है कि भारतीय फ्लाइट को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लोगों को लेकर आने की इजाजत नहीं है हालांकि कुछ ट्रांजिट फलाइट को इजाजत दी गई है लेकिन भारत से किसी को संयुक्त अरब अमीरात में दाखिल होने के लिए इजाजत किसी भी तरीके से नहीं दी गई है.
इन सब के पीछे भारत में बेकाबू कोरोनावायरस के मामलों को करार दिया गया है. आपको बताते चलें कि इस वक्त भारत में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं और जगह-जगह पर वैक्सीन की कमी भी दर्ज की जा रही है जिसके वजह से भारत में पूरी की पूरी व्यवस्था खस्ताहाल साबित हो रही है.
संयुक्त अरब अमीरात के इस फैसले से भारतीय प्रवासियों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि कुछ लोगों को इसमें छूट दी गई है लेकिन वह छूट बड़े पैमाने पर ना काफी है. एक बार जिन्हें छूट मिली है उनकी लिस्ट देख ले.
- UAE citizens,
- diplomats,
- official delegations,
- golden residency visa holders, and
- flights of businessmen.