लोगों और वाहनों पर लगे मूवमेंट बैन को अब हटा लिया जाएगा
ओमान में कोरोना के खतरे ओर नज़र रखने के लिए बनी सुप्रीम कमिटी ने बताया कि लोगों और वाहनों पर लगे मूवमेंट बैन को अब हटा लिया जाएगा। शनिवार 15 मई यानि कि कल से यह नियम लागू भी हो जाएगा।
यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा
बता दें कि यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा। Food stores से भी बैन हटा लिया गया है। complexes, shops, restaurants और cafes को सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है। वहीँ सुप्रीम कमिटी ने यह भी कहा है कि 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस में काम किए जाएंगे।
नियमों का पालन करना भी आवश्यक होगा
जारी छूट के साथ सभी को कोरोना से बचने के नियमों का पालन करना भी आवश्यक होगा। प्राइवेट सेक्टर से यह अपील की गई है कि वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को बढ़ावा दें ताकी कोरोना के प्रसार में कमी आ सके।