एक तरह की मास्क पर पाबंदी
ओमान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक तरह की मास्क पर पाबंदी लगाई गई है क्योंकि वह क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करता है। उस मास्क का registration number: SM 998734 है। सरकार ने इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
मास्क का उपयोग नहीं करने की अपील
मंत्रालय ने इस तरह के मास्क का उपयोग नहीं करने की अपील की है और कहा है कि इस बाबत किसी तरह की शिकायत के लिए Control Department of Medical Devices and Products को e-mail: med-device@moh.gov.om के द्वारा संपर्क करें।