अरब जाने की इच्छा रखने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए आखिर खुशखबरी आ गई है. संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण में भारत नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के लोगों के ऊपर से प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है हालांकि कुछ कड़े प्रोटोकॉल के साथ यात्राएं संभव रहेंगे.
भारत से आने वाले यात्री ध्यान दें.
1: यूएई आने के लिए आपका वैक्सीन का दोनों दोz पूरा होना चाहिए.
2: यात्रियों को हर हाल में नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट 48 घंटे के भीतर का रिपोर्ट होना चाहिए, इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों को छूट दी गई हैं.
3: केवल QR कोडेड पीसीआर टेस्ट को ही वैलिड माना जाएगा.
4: सारे यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले होने वाले रैपिड पीसीआर टेस्ट में सहयोग करना होगा.
5: सारे यात्री दुबई एयरपोर्ट पर आने के बाद फिर से पीसीआर टेस्ट होगा और उसने सहयोग करना होगा.
6: यात्रियों की दुबई आने के बाद और पीसीआर टेस्ट के सैंपल देने के बाद जब तक उसका रिजल्ट नहीं आता है तब तक उन्हें किसी भी होटल में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. हालांकि इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक और डिप्लोमेट को छूट दिया गया है.
शेख मनसूर बिन मोहम्मद के अगुवाई में लिए गए इस फैसले के अनुसार अब 23 जून 2021 से भारतीय नागरिक दुबई के लिए यात्राएं कर सकते हैं.