home quarantine guidelines में कुछ बदलाव
अबु धाबी के अधिकारीयों ने बताया कि home quarantine guidelines में कुछ बदलाव किए गए हैं जिन्हें जानना आवश्यक है। यह सारे फैसले लोगों की सुरक्षा के लिए गए हैं।
Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने Abu Dhabi Public Health Center के साथ मिलकर कोरो ना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के लिए फैसला लिया है।
जिन्होंने टीका ले लिया है
जिन्होंने टीका ले लिया है उन्हें 7 दिन तक के लिए quarantine होना पड़ेगा और छठे दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा। अगर PCR test result नेगेटिव आता है तो वह सातवें दिन wristband हटा सकते हैं।
जिन्होंने टीका नहीं लिया है
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें 12 दिन तक के लिए quarantine होना पड़ेगा और 11वें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा। अगर PCR test result नेगेटिव आता है तो वह 12वें दिन wristband हटा सकते हैं।