Movement restrictions लगाने की बात कही गई
कोरोना वायरस और Eid Al Adha के दौरान सभी की सुरक्षा के लिए अबु धाबी में Movement restrictions लगाने की बात कही गई है। यह 12 बजे रात से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वहीं sterilisation scheme से कोरोनावायरस को कम करने की कोशिश जारी है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए radars का उपयोग
अबु धाबी पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए radars का उपयोग किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। traffic और residents को बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। वहीं transportation services पर भी प्रतिबन्ध है।
बाहर जाने के लिए movement permit का इस्तेमाल करना होगा
रविवार को Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने बताया कि ज्यादा जरूरत पर लोगों को बाहर जाने के लिए movement permit का इस्तेमाल करना होगा। आपको movement permit के लिए Abu Dhabi Police website पर आवेदन करना होगा।