संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत कई और देशों पर पाबंदी लगा रखी थी
24 अप्रैल से ही संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत कई और देशों पर पाबंदी लगा रखी थी। इन देशों में फंसे लोगों की हालात काफी खराब हो चुके थे लेकिन मंगलवार को अधिकारीयों के द्वारा की गई घोषणा काफी राहतपूर्ण साबित हुई है। संयुक्त अरब अमीरात ने निवासियों और कुछ चुनिंदा प्रवासियों को वापस लौटने की अनुमति दे दी है।
Welcome News from @NCEMAUAE
Indian residents fully vaccinated in the UAE can start returning from 5th August subject to the conditions laid down by UAE Government.@MEAIndia @IndianDiplomacy @AmbKapoor @cgidubai @airindiain @FlyWithIX @MoCA_GoI @DGCAIndia https://t.co/f8qcarLefS
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 3, 2021
राजनयिक मिशनों ने इस फैसले का स्वागत किया
वहीँ भारतीय राजनयिक मिशनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। वाणिज्य दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से इस फैसले के लिए संयुक्त अरब के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया है। UAE resident visas के लिए यह काफी राहत भरी खबर है। यात्रियों का टीकाकृत होना जरुरी है। स्वास्थ्य कर्मचारी, शिक्षक और कुछ वर्गों के कर्मचारियों को टीकाकरण में भी छूट दी गई है।
5 अगस्त से यात्रा की अनुमति, भारत समेत 6 देशों के यात्रियों को मिली सहूलियत, UAE residents के लिए एक खुशखबरी https://t.co/47Z4KEEdUt
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 3, 2021