विदेश जाने वाले लोगो के लिए राजधानी में उपलब्ध हुआ एक और टीकाकरण केंद्र ।
हम सब ये जानते है की मौजूदा हालात में टिकाकरण की सबसे ज्यादा जरूरत विदेश जाने वाले यात्रियों को है । ऐसे में उनके लिए टिकाकरण के केंद्र कम होने के वजह से उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा । उपलब्ध जानकारी की माने तो खबर है की विदेश जाने वाले लोगो के लिए राजधानी में एक और नए टिकाकरण केंद्र उपलब्ध किया गया है,जिससे अब उन्हें टिकाकरण में थोड़ी राहत मिलेगी ।
कहां कहां करवा सकते हैं टीकाकरण?
इन लोगो के लिए ,अब तक राजधानी में कुल तीन केंद्र उपलब्ध हैं। जिनमे से पहला मंदिर मार्ग स्थित अटल आदर्श बाल विद्यालय है ।दूसरा ,नवयुग स्कूल और तीसरा , चिराग एंकलेव स्थित कौटिल्य सर्वोदय बाल विद्यालय है ।
एम्स में भी लगवा सकते हैं टीका ।
ऐसे लोगो के लिए एम्स में भी कविशेलिड का दूसरा डोज सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक टिकाकरण करा सकते हैं। इनके लिए एम्स के न्यू आरएके ओपीडी में सुविधा उपलब्ध है । अतः इनलोगो की सहायता में सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है ।
ऐसे में किस किस को दूसरे डोज उपलध होंगे!
आमतौर पर बात करें तो अभी सरकार सिर्फ वैसे लोगो को दूसरा डोज देने की मंजूरी दे रही है जो बाहर या तो पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए जा रहे हैं । ऐसे लोगो को 28 से 84 दिनों में दूसरी डोज लगवाने की पूरी कोशिश जारी है ।