काबुल में हालात बिल्कुल काबू से बाहर हैं और लगातार नई नई ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं जिससे आगे क्या होने वाला है यह आकलन लगाना मुश्किल है.
काबुल के हवाई पट्टी पर जब अमेरिकी एयरपोर्ट के एक जहाज ने टेक ऑफ करने का कोशिश किया तब वहां पर जहाज को रोकने के लिए कई लोगों ने साथ में जहाज के पहिए के इर्द-गिर्द दौड़ना शुरू कर दिया इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उस जहाज के बाजू में भी अपने आप को चढ़ा दिया.
#VIDEO: People run on tarmac of #Kabul airport as a #US military aircraft attempts to take off. pic.twitter.com/OsURMf83Ys
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) August 16, 2021
वायुयान ने बिना रुके उड़ान भरा और हवा में जाते हैं कई लोगों के ऊपर से गिरने की वीडियो और फुटेज सामने आई है जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की स्थितियां कैसी रही होंगी.
ऊपर से चढ़कर गिरने वाले लोगों का संख्या और अन्य जानकारियां भी सामने नहीं आई है हालांकि वायुयान के सेवाओं को नजदीकी से मॉनिटर करने वाली एजेंसी इस बारे में जानकारी दी है कि ऊपर से गिरने पर कई लोगों का देहांत हुआ है हालांकि संख्याओं को लेकर अभी तक कोई आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
Watch: A video shows the moment Afghan citizens dropped from an aircraft near #Kabul airport after clinging on to a US Air Force plane in an attempt to flee the country amid the #Taliban takeover. #Afghanistan https://t.co/2vc7iuFmgj pic.twitter.com/MdrNlasobn
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) August 16, 2021
इसी क्रम में बिगड़े हुए हालात के बीच की बात करें तो भारत ने एयर इंडिया 2 फ्लाइट को सेवा में स्टैंडबाई मोड में रहने के लिए कहा है ताकि वहां से भारतीय प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. इस वक्त काबुल पूरे तरीके से नियंत्रण से बाहर है.