दो अफ्रीकी सिक्योरिटी गार्ड को एक साल जेल
Dubai Criminal court ने दो अफ्रीकी सिक्योरिटी गार्ड को एक साल जेल, Dh200,000 का जुर्माना और देश निकाला दिया गया है। आरोप है कि दोनों ने Dh75,000 का नकली US dollars के साथ धोका दिया है।
अवैध तरीके से दिरहम को US dollars में बदलने की कोशिश
पुलिस ने अपने जांच में पाया कि उन्होंने अवैध तरीके से दिरहम को US dollars में बदलने का कोशिश किया था। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर लोक अभियोजन भेज दिया है। आरोपी Instagram के जरिए विज्ञापन देकर धोखाधड़ी करते थे।
आरोपी ने कुबूल किया है कि इसमें उसका एक साथी भी शामिल था। वह पीड़ित को फंसाकर नकली डॉलर के बदले दिरहम ले लिया करते थे।