भारत से सऊदी के लिए उड़ानों की बुकिंग
एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से यह बताया है कि भारत से सऊदी के लिए उड़ानों की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। टिकट बुक करने से पहले यात्रा निर्देशों के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें।
#FlyAI : Air India opens bookings from India to Kingdom of Saudi Arabia (KSA).
Before booking tickets kindly read the travel guidelines carefully.
Bookings opened through Air India Website, Booking Offices, Call Centre & Authorised Travel Agents. (1/2) pic.twitter.com/0QU8kBzBUe
— Air India (@airindia) September 6, 2021
टिकट बुकिंग के लिए आप Air India Website, Booking Offices, Call Centre और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों की मदद ले सकते हैं।
किन्हें है यात्रा की अनुमति?
यह ध्यान रखें कि अभी फिलहाल सिर्फ उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति है जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज भारत लौटने से पहले सऊदी में ही ले लिया था और रेजिडेंट परमिट ( इकामा और वैध एग्जिट री एंट्री वीजा) है।
पीसीआर टेस्ट की होगी जरूरत।
यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करने की आपके पास प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट हो। यह रिपोर्ट किसी आईसीएमआर अनुमोदित लैब से होना चाहिए जिसपर क्यूआर कोड होना जरूरी है।
Muqeem website पर आपका immunization डाटा रजिस्टर होना चाहिए। Tawakalna एप्प के जरिए आपको अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट और हेल्थ पासपोर्ट सुनिश्चित करना होगा।