प्रवासी को जान से मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
ओमान में एक प्रवासी को जान से मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि North Al Sharqiyah Governorate के पुलिस कमांड ने Directorate General of Inquiries and Investigations के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ा है।
बताते चले कि दोनों पर एक प्रवासी को जान से मारने का आरोप है और मामले की जांच हो रही है।