सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने प्रतिबंधित सूची में नहीं आने वाले देशों से आने वाले निवासियों और आगंतुकों के लिए नया नियम लागु करने जा रहा है जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलने वाली है।
जिन यात्रियों ने कोरोना टिका लिया है उनके लिए नियम।
जिन्होंने सऊदी या विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अनुमोदित कोई टिका लिया है या जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अनुमोदित लेकिन सऊदी में अमान्य टिका लिया है उसे यात्रा के लिए प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट करना होगा। ऐसे यात्रियों को पांच दिन के क्वारंटीन में रहना होगा और प्रवेश 24 घंटे के अंदर और पांचवें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
जी यात्रियों ने टिका नहीं लिया है उनके लिए लिए नियम।
जिन यात्रियों ने टिका नहीं लिया है या सऊदी में मान्य एक ही टिका लिया है उन्हें यात्रा के लिए प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट करना होगा। यात्रियों को पांच दिन के क्वारंटीन में रहना होगा और प्रवेश 24 घंटे के अंदर और पांचवें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
पांचवें दिन टेस्ट के बाद यदि रिजल्ट नेगेटिव आ जाता है तो क्वारंटीन से छुट्टी मिलेगी। ध्यान रहे कि यह नियम सिर्फ उन्ही देशों के यात्रियों पर लागु जहां से यात्रा प्रतिबंध नहीं है।