अमीरात से मनीला के लिए पहले से ही उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है
संयुक्त अरब अमीरात से मनीला के लिए पहले से ही उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है। इधर Philippine यात्रा पर पाबन्दियों में सहूलियत मिले एक सप्ताह से ज्यादा जो गया है। इसके बावजूद भी अमीरात में रह रहे प्रवासी फिलीपींस जाने को तैयार नहीं हैं।
अपनी छुट्टी का लंबा समय वह quarantine में नहीं बिताना चाहते हैं
उनका साफ कहना है कि अपनी छुट्टी का लंबा समय वह quarantine में नहीं बिताना चाहते हैं। वहीं उड़ानों के किराए में भी बढ़ोतरी भी इसका एक मुख्य वजह है। साथ ही उनका कहना है कि फिलीपींस में भी सार्वजनिक स्थानों पर पाबन्दियों को लगाया ही गया है, ऐसे में वह अपनी छुट्टी कुछ खास नहीं मना पाएंगे। यही वजह है कि उड़ानों के संचालन पर अनुमति मिलने के बावजूद भी ज्यादा प्रवासी आवागमन को राज़ी नहीं हैं।