भारतीय प्रवासियों को नए डिजाइन और ज्यादा सुरक्षित वाला पासपोर्ट दिया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार अब नए यूएई पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले भारतीय प्रवासियों को नए डिजाइन और ज्यादा सुरक्षित वाला पासपोर्ट दिया जा रहा है। दुबई में भारतीय दूतावास ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रेगुलर पासपोर्ट को नए डिजाइन के साथ दिया जा रहा है।
अभी jumbo passport को पुराने फॉर्मेट के साथ ही दिया जा रहा है
हालांकि अभी jumbo passport को पुराने फॉर्मेट के साथ ही दिया जा रहा है। ‘Republic of India’ को अब पासपोर्ट के ऊपर वाले हिस्से पर बड़े अक्षरों में प्रिंट किया गया है। ‘Passport’ को नीचे लिखा गया है। पासपोर्ट में कुल 36 पेज हैं।
सुरक्षा तकनीक में किए गए हैं बदलाव
सुरक्षा तकनीक में किए गए बदलाव की बात करें तो धांधली से बचने के लिए आवेदन कर्ता के ghost image के अलावा और भी कई चिन्ह जोड़े गए हैं। पासपोर्ट के सभी पेज के किनारों पर ‘IND’ अंकित किया गया है।
पासपोर्ट इश्यू होने में कितना समय लगेगा?
पासपोर्ट इश्यू होने में उतना ही वक्त लगेगा जितना पहले लगता था। पासपोर्ट के डिजाइन में बदलाव के कारण इश्यू करने के समय में बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, अगर pre-police verification की जरूरत पड़ती है तो कुछ अधिक समय लग सकता है। इमरजेंसी केस में post-police verification की मदद ली जा सकती है।