6 दिन का पेड लीव दिया गया
शारजाह के शासक महामहिम Sheikh Dr Sultan bin Muhammad Al Qasimi ने बताया है कि अमीरात के सरकारी कर्मचारियों को Expo 2020 Dubai विजिट के लिए 6 दिन का पेड लीव दिया गया है।
Dubai, Ajman और Umm Al Quwain को भी पेड लीव की सुविधा
अब कर्मचारी अपने काम से बेफिक्र होकर अपने परिवार के साथ इस मेगा इवेंट में शामिल हो पाएंगे। गौरतलब, Dubai, Ajman और Umm Al Quwain में भी कर्मचारियों को भी पेड लीव की सुविधा दी गई है।