कानपुर में करीब 89 लोग Zika virus पॉजीटिव पाया गया
सोमवार को स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया कि कानपुर में करीब 89 लोग Zika virus पॉजीटिव पाया गया है। पॉजिटिव में 17 बच्चे भी शामिल हैं। यहां तक कि एक गर्भवती महिला को भी पॉजिटिव पाया गया है जिनपर डॉक्टर खासा ध्यान दे रहे हैं।
मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है
बताते चलें कि कानपुर में सबसे पहला केस 23 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। पिछले सप्ताह में मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बहुत ही तेजी से जांच शुरू कर दिया गया है। अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं और मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है।