रिटायर होने वाले लोगों के लिए नए रेजिडेंसी वीजा की घोषणा की है
संयुक्त अरब अमीरात में रिटायर होने वाले लोगों के लिए नए रेजिडेंसी वीजा की घोषणा की है। महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President और Prime Minister of the UAE और Ruler of Dubai ने ट्विटर के माध्यम से नए स्कीम की जानकारी दी है।
Expo 2020 Dubai में UAE Cabinet meeting के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।