Middle East जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक अहम फैसला लिए जाने के लिए एक मीटिंग की गई है
सोमवार को हुई मीटिंग के दौरान Middle East जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक अहम फैसला लिए जाने के लिए एक मीटिंग की गई है। खासकर UAE में जाने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत होगी। मीटिंग के दौरान mandatory rapid PCR test को हटाने को लेकर यह फैसला लिया जाना है।
यात्रियों को mandatory Rapid PCR test के लिए करीब 4 हजार रुपए लगते हैं
बताते चलें कि यात्रियों को mandatory Rapid PCR test के लिए करीब 4 हजार रुपए लगते हैं। अधिकारियों ने बताया है कि इस समस्या से कम से कम पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों को छुटकारा मिलना चाहिए। विदेश मामलों के मंत्री से इस बात के लिए अपील की गई है।
वहीं प्रवासियों का कहना है कि यह नियम हटना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।