भारतीय पवेलियन में भारतीयों ने अपना जलवा दिखाया
Expo 2020 Dubai के भारतीय पवेलियन में भारतीयों ने अपना जलवा दिखाया है। पवेलियन में कामगारों की एक बहुत बड़ी मुश्किल का हल पेश किया गया है। भारतीय तकनीक के द्वारा दुनिया का पहला एक ऐसा हेलमेट बनाया गया है जिससे बाहर काम करने वाले कामगारों को बहुत ही सहूलियत मिलेगी।
कामगारों को चुनिंदा घंटों में जब गर्मी हद से ज्यादा होती है तब बाहर काम करने की अनुमति नहीं होती है
बताते चलें कि UAE में गर्मी के मौसम में कामगारों को चुनिंदा घंटों में जब गर्मी हद से ज्यादा होती है तब बाहर काम करने की अनुमति नहीं होती है और कामगारों को खतरे से बचाने के लिए कानून भी है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय तकनीक की मदद से कामगारों को ऐसी परेशानियों से निजात मिलेगी।
कामगारों के लिए Jarsh-NIA AC Helmet का निर्माण किया गया है
बाहर काम करने वाले कामगारों के लिए Jarsh-NIA AC Helmet का निर्माण किया गया है। NIA Limited की chief executive officer, Kamran Birjees Khan ने कहा है कि कामगारों को बहुत सहूलियत मिलेगी। Jarsh Safety के CEO, Kausthub Kaundinya ने कहा है कि इस बैटरी में rechargeable battery की सुविधा है।
इस AC helmets में 4 तरह के मॉडल दिए गए हैं :
मॉडल S टेक्नीशियन के लिए, मॉडल C ऑपरेटर के लिए, मॉडल E और मॉडल W. इन हेलमेट्स की बैटरी दो से दस घंटे तक काम कर सकती है। 2016 में भी Kaundinya, Sreekanth Kommula और Anand Kumar ने इस एसी हेलमेट का मूलरूप तैयार कर लिया गया है।