बहुत सारे लोगों को सऊदी छोड़ना पड़ा
कोरोना वायरस के कारण बहुत सारे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई कामगारों को नौकरी तक छोड़नी पड़ी है।
कोरोना वायरस के कारण बहुत सारे लोगों को सऊदी छोड़ना पड़ा है। सऊदी में भारतीय दूत ने बताया है कि 400,000-500,000 भारतीयों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सऊदी छोड़ दिया है।
सऊदी में करीब 40 भारतीय स्कूल हैं
वहीं सऊदी में करीब 40 भारतीय स्कूल हैं, जिसमें करीब 80,000 बच्चे पढ़ते हैं। पूरे सऊदी में अलग अलग क्षेत्रों में भारतीय फैले हुए हैं। कई परिवार सऊदी में बस गए हैं और कुछ भारतीय जो सऊदी में हैं उन्होंने कभी भी भारत देखा ही नहीं है।