लगातार छठे दिन बहुत खराब की श्रेणी में
भारत की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को लगातार छठे दिन बहुत खराब की श्रेणी में रही। System of Air Quality & Weather Forecasting & Research (SAFAR) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा भयावह है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai का कहना है कि वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली 31 फीसदी जिम्मेदार है लेकिन बाकी 69 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के बाहर से हो रहा है, ऐसे में बिना सहयोग के इस स्थिति पर काबू पाना संभव नहीं है।
21 नवंबर से हवा की गुणवत्ता मे सुधार की संभावना है
बताते चलें कि अगले दो दिन तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है। 21 नवंबर से हवा की गुणवत्ता मे सुधार की संभावना है। India Meteorological Department (IMD) ने बताया कि भारत का न्यूनितम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
गौरतलब प्रदूषण को देखते हुए 21 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन का काम रोक दिया गया है और स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।