पर्स में पैसा, क्रेडिट कार्ड और कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट मिला
दुबई पुलिस ने एक व्यक्ति को सम्मानित किया है। मिली जानकारी के अनुसार T20 World Cup में Dubai International Cricket Stadium में मिले एक पर्स को उसने वापस कर दिया। उस पर्स में पैसा, क्रेडिट कार्ड और कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट था।
Director of the General Department of Organisations Protective Security and Emergency in Dubai Police, Major General Abdullah Ali Al Ghaithi ने उनको सम्मानित किया है।
Ahmed Muhammad Abu Hammam को इस नेक काम के लिए समानित किया है। उनकी ईमानदारी और अच्छा व्यवहार तारीफ के काबिल है। उन्होंने भी इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया है।