सुल्तान Haitham Bin Tarik 22 नवंबर को कतर विजिट पर जायेंगे
ओमान रॉयल कोर्ट के दीवान ने बताया है कि ओमान के सुल्तान Haitham Bin Tarik 22 नवंबर को कतर विजिट पर जायेंगे। ओमान न्यूज एजेंसी में दूत Sheikh Jassim bin Abdulrahman Al Thani ने इस बात की जानकारी दी है।
विजिट के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा
उनके साथ Sayyid Shihab bin Tarik Al Said, Deputy Prime Minister for Defence Affairs, Sayyid Khalid bin Hilal Al Busaidi, भी जायेंगे। बताते चलें कि इस विजिट के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा। दो देशों के आर्थिक और राजनीतिक विकास पर भी जोड़ दिया जाएगा।