Tawaf बुकिंग की सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी
सऊदी से मिली जानकारी के अनुसार Tawaf बुकिंग की सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। यह सुविधा पूरी क्षमता के साथ शुरू की जाएगी। मक्का के Grand Mosque का पहला गैर तीर्थयात्री के लिए होता है जो कि अगले सप्ताह के अंत तक इसे अनुमति मिल जाएगी।
Eatmarna और Tawakkalna एप्प में Tawaf icon जोड़ दिया गया है
बताते चलें कि Eatmarna और Tawakkalna एप्प में Tawaf icon जोड़ दिया गया है। वहीं Tawaf के लिए उत्सुक यात्री इसके जरिए परमिट के लिए इन्हीं एप्प पर आवेदन दे सकते हैं। अभी फिलहाल ही Grand Mosque में पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति मिली है।