सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है
नए कोरोनावायरस वेरिएंट को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है। यह कहा गया है कि नया कोरोनावायरस वेरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में South Africa और हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
कोरोनावायरस वेरिएंट B.1.1.529 के मिलने के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है
बताते चलें कि नया कोरोनावायरस वेरिएंट B.1.1.529 के मिलने के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। गौरतलब, अभी फिलहाल ही लगभग सभी देशों की उड़ानों का संचालन शुरू किया गया है। चारों तरफ रोजगार का संकट है। ऐसे में सभी जगह सामान्य होती स्थिति सभी के लिए राहत की बात है।
वेरिएंट के आ जाने के बाद सभी लोग सहमे हुए है
इस वेरिएंट के आ जाने के बाद सभी लोग सहमे हुए है। कोई भी देश नहीं चाहता कि फिर से पहली वाली भयानक स्थिति आए। पिछले महीने ही भारत ने Europe, Britain, China, South Africa, और New Zealand को हाई रिस्क वाले देशों में शामिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ठीक से टेस्ट करने की अपील की गई है ताकि संक्रमण बढ़े नहीं
बता दें कि भारत में कुल 34.56 million संक्रमण दर्ज किया गया है। शुक्रवार को भारत में 10,549 संक्रमण दर्ज किया गया है। सभी को सावधान रहने की अपील की गई है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ठीक से टेस्ट करने की अपील की गई है ताकि संक्रमण बढ़े नहीं।