कोरोना वायरस वेरिएंट के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया
UAE ने नए कोरोना वायरस वेरिएंट के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। Dubai Covid‑19 Command and Control Centre (CCC) के निर्देश पर 7 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
29, नवंबर से इन देशों के यात्री को दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं
बताते चलें कि 29, नवंबर से इन देशों के यात्री को दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अगले आदेश तक यह नियम लागू रहेगा। Emirates ने कहा है कि रिबूकिंग के लिए संपर्क न करें, जब उड़ानों का संचालन शुरू होगा उस वक्त उस टिकट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालांकि, दुबई से इन देशों में जाने वाले को कोई परेशानी नही होगी। वह अपनी बुकिंग के हिसाब से उड़ान भर सकते हैं।
इन देशों पर लगी पाबंदी :
- Botswana
- Eswatini
- Lesotho
- Mozambique
- Namibia
- South Africa
- Zimbabwe