50th UAE National Day के मौके पर 237 कैदियों को माफ कर दिया
शारजाह में महामहिम Dr. Sheikh Sultan bin Muhammad Al Qasimi, Supreme Council Member and Ruler of Sharjah ने 50th UAE National Day के मौके पर 237 कैदियों को माफ कर दिया है।
महामहिम का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया
बताते चलें कि Major General Saif Al Zari Al Shamsi, Commander-in-Chief of Sharjah Police ने महामहिम का इस क्षमादान के लिए शुक्रिया अदा किया है। उनके इस दयालुता के लिए शुक्रिया अदा किया गया है।