कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन उचित तरीके से करना होगा
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा प्रवक्ता Colonel Talal Abdulmohsen Al-Shalhoub, ने बताया है कि बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन उचित तरीके से करना होगा। खासकर institutional quarantine को लेकर नियमों का पालन जरुरी है।
institutional quarantine नियमों का उल्लंघन करने वाले को ज्यादा से ज्यादा 2 साल जेल की सजा और 200,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा
बताते चलें कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि institutional quarantine नियमों का उल्लंघन करने वाले को ज्यादा से ज्यादा 2 साल जेल की सजा और 200,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। यह भी बताया गया कि अगर कोई दुबारा नियमों का उल्लंघन करेगा तो सजा भी दोगुनी मिलेगी।