24 नए मामले दर्ज किए गए
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए बताया है कि रविवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले दर्ज किए गए। 48 मरीज ठीक हुए हैं और दो मरीज की मृत्यु हुई है।
कुल 549,695 संक्रमण दर्ज किए गए हैं
मंत्रालय ने कहा है कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए वरना सख्त सजा का प्रावधान है। अब तक कुल 549,695 संक्रमण दर्ज किए गए हैं, 538,856 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 8,833 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 44 एक्टिव केसेज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सऊदी ने भारत समेत कई देशों के यात्रियों को डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी
इधर सऊदी ने भारत समेत कई देशों के यात्रियों को डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी है। साथ ही 31 जनवरी 2022 तक iqama, visit visas और exit re-entry visas की वैधता बढ़ाने की भी बात की गई है।