6 देशों के यात्रियों को सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति
Saudi ने भारत समेत 6 देशों के यात्रियों को सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी है। General Authority of Civil Aviation (GACA) ने बताया कि आज से पाबंदी हटा ली गई है। यात्रा के दौरान यात्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
उड़ान की 72 घंटे के अंदर किया गया वैध PCR TEST का सर्टिफिकेट जमा करना होगा
जैसे कि उड़ान की 72 घंटे के अंदर किया गया वैध PCR TEST का सर्टिफिकेट जमा करना होगा। Qdoom platform पर पंजीकरण करना होगा। सभी को 5 दिन institutional quarantine में रहना ही होगा। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा।