पहले भी apes में यह संक्रमण पाया जा चुका है
कोरोना वायरस के कारण इंसान तो पहले से परेशान है ही लेकिन अब जानवर भी कोरोना वायरस संक्रमित मिलने लगे हैं। पहले भी apes में यह संक्रमण पाया जा चुका है।Belgium के Antwerp Zoo में दो hippos को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।
Antwerp Zoo में कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। ना ही किसी कर्मचारी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं ऐसे में अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह संक्रमण फैला कैसे।
यह हैं पीड़ित
बताया गया है कि 14 वर्षीय Hippos Imani और 41 वर्षीय Hermien में जुकाम के अलावा कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन उन्हें quarantine में रखा गया है। वहीं cats, dogs और ferrets में भी यह संक्रमण पाया जा चुका है।