भारत समेत कई देशों से यात्रा पाबंदी हटाने के बाद अब तीर्थ यात्रियों को भी काफी सहूलियत देनी शुरू कर दी
सऊदी सरकार ने भारत समेत कई देशों से यात्रा पाबंदी हटाने के बाद अब तीर्थ यात्रियों को भी काफी सहूलियत देनी शुरू कर दी है। जैसे कि फिलहाल चार वैक्सीन को सऊदी ने मान्यता दे दी है, जिसके कारण इन वैक्सीन से टीकाकृत लोग आसानी से तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे।
भारत समेत दो और देशों के तीर्थ यात्रियों के लिए उमराह वीजा जारी करना शुरू
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय ने एक बार फिर एक नई घोषणा करते हुए बताया है कि भारत समेत दो और देशों के तीर्थ यात्रियों के लिए उमराह वीजा जारी करना शुरू कर दिया गया है। इस लिस्ट में भारत के अलावा पाकिस्तान और इजिप्ट के यात्रियों के लिए भी उमराह वीजा जारी करना शुरू कर दिया गया है।
इन्हें मिलेगी quarantine से छूट
वहीं कुछ चुनिंदा वैक्सीन से टीकाकृत लोगों को quarantine से भी छूट दी गई है। जैसे कि Pfizer, Moderna, AstraZeneca, Covishield, SK, Bioscience का दोनों डोज वाले लोग और Johnson and Johnson के एक डोज वाले यात्रियों को quarantine में भी नहीं रहना होगा।
साथ ही जिन्होंने Sinopharm, Sinovac का दो डोज लिया है और सऊदी में मान्यता प्राप्त को एक व्यक्ति लिया है तो ऐसे लोगों को भी quarantine नहीं किया जाएगा।