पांच अलग-अलग दुकानों से चोरी करने का आरोप
रॉयल ओमान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर North Al Batinah Governorate में पांच अलग-अलग दुकानों से चोरी करने का आरोप है। उनपर पैसों के साथ साथ कैमरा का digital storage memory भी चुराने का आरोप है।
दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि North Al Batinah Governorate Police Command ने बताया है कि रॉयल ओमान पुलिस ने पांच दुकानों से चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लोहे के औजार से दुकान का दरवाजा खोला और उसमें मौजूद पैसे चुरा लिए।