सऊदी और ओमान के बीच 725 km highway के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत
सऊदी और ओमान के बीच 725 km highway के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके अलावा commercial, economic, tourism और investment sectors के चित्र में भी इसके कारण काफी बढ़ोतरी होगी। वहीं सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया है कि सऊदी की Public Investment Fund (PIF) ओमान में 5 billion dollars इन्वेस्ट करेगी।
यह सऊदी और ओमान के लोगों के लिए खुशखबरी
मिली जानकारी के अनुसार सऊदी और ओमान के बीच पहला आधिकारिक डायरेक्ट रोड की शुरुवात की गई है। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि यात्रा के समय में 16 घंटे के समय की कमी हो जाएगी।
यह रोड Al Dhahirah governorate के Ibri Roundabout से शुरू होकर Al-Ahsa में समाप्त होता है। इस रोड के कारण अब आयात और निर्यात में
काफी सहूलियत हो जाएगी।