शारजाह में एक लॉरी में आग लग गई
मंगलवार को शारजाह में एक लॉरी में आग लग गई। लॉरी सेब लेकर जा रही थी। यह घटना Al Qasba bridge के पास हुई। वहां खड़े आसपास की वाहनों में भी आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे
बता दें कि Col Sami Khamis Al Naqbi, director general of Sharjah Civil Defence ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। आग के कारण इलाके में काला धुवां चारों तरफ फैल गया था।
Sharjah Civil Defence ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और मामले की जांच हो रही है।