इन्हें मिलेगी quarantine से छूट
सऊदी में प्रवेश पर कुछ चुनिंदा वैक्सीन से टीकाकृत तीर्थयात्रियों को quarantine से भी छूट दी गई है। जैसे कि Pfizer, Moderna, AstraZeneca, Covishield, SK, Bioscience का दोनों डोज वाले लोग और Johnson and Johnson के एक डोज वाले यात्रियों को quarantine में भी नहीं रहना होगा।
SAUDI ने भारत समेत कई देशों के यात्रियों के लिए UMRAH VISA जारी करना किया शुरू, इन्हें मिलेगी quarantine से छूट https://t.co/oES2inMkQs
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) December 8, 2021
साथ ही जिन्होंने Sinopharm, Sinovac का दो डोज लिया है और सऊदी में मान्यता प्राप्त को एक व्यक्ति लिया है तो ऐसे लोगों को भी quarantine नहीं किया जाएगा।
वहीं जिन्होंने एक ही डोज लिया है उन्हें 5 दिन quarantine में रहना होगा। लेकिन जिन्होंने Sinopharm, Sinovac, Covaxin का सिर्फ दो डोज ही लिया है उन्हें 3 दिन quarantine में रहना होगा और प्रवेश के 48 घण्टे बाद पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
साथ ही Sputnik vaccine के दो डोज से टीकाकृत यात्रियों को 1 जनवरी, 2022 से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। लेकिन इन्हें भी उन्हें 3 दिन quarantine में रहना होगा और प्रवेश के 48 घण्टे बाद पीसीआर टेस्ट कराना होगा।