DGCA ने international commercial passenger सेवाओं को अगले साल 31 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन अहम बयान दिया गया
कोरोना वेरिएंट Omicron को लेकर सभी देशों में उड़ानों को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं। भारत में भी गुरूवार को भारतीय Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन अहम बयान दिया है। यह कहा गया है कि DGCA ने international commercial passenger सेवाओं को अगले साल 31 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पहले 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू होने वाला था
बता दें कि यह फैसला नए वेरिएंट Omicron को लेकर लिया गया है। पहले 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू होने वाला था लेकिन Omicron को देखते हुए ही इसे भी स्थगित कर दिया गया था।
वहीं सभी international all-cargo operations और DGCA से मान्यता प्राप्त फ्लाइट्स को इस नियम से छूट दिया गया है।