ट्विटर के माध्यम से बताया कि बच्ची को बचा लिया गया है
गुरुवार को मध्य प्रदेश में 80 फीट गहरे बोरवेल में डेढ़साल की बच्ची गिर गई। हालांकि State Disaster Emergency Reserve Force (SDERF) ने करीब दस घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे बचा लिया है। Chhatarpur District Collector ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि बच्ची को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
गुरुवार को 3:30pm में वह बच्ची बोरवेल में गिर गई थी
बता दें कि गुरुवार को 3:30pm में वह बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। शुक्रवार को रात एक बजे उसे बचाया गया। उसकी मम्मी जब काम में व्यस्त थी तब वह खेलते खेलते दूर निकल गई और बोरवेल में गिर गई। वह करीब 15 फीट नीचे जाकर फंस गई थी। राहत की बात यह रही कि उसे बचा लिया गया है।