UAE का Green Pass protocol एक्टिवेट कर दिया गया है
रविवार को एक घोषणा की गई कि फेडरल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के लिए UAE का Green Pass protocol एक्टिवेट कर दिया गया है। यानी कि 3 जनवरी 2022 से डिपार्टमेंट में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने यूएई में मान्यता प्राप्त Covid-19 vaccine का दोनों डोज लिया है।
बूस्टर डोज लेना भी आवश्यक होगा
इतना ही नहीं बूस्टर डोज लेना भी आवश्यक होगा अगर योग्य हो तो। AlHosn एप्प पर ग्रीन स्टेटस मेंटेन करने के लिए हर 14 दिन पर negative PCR test result जरूरी होगा। कर्मचारी और निवासी दोनों के लिए यह नियम जरूरी है।
बताते चलें कि 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर Green Pass protocol अनिवार्य नहीं है। नए वेरिएंट को देखते हुए बूस्टर डोज लेना आवश्यक है।