अपने वैकेशन में बदलाव कर रहे हैं
UAE में रहने वाले भारतीय प्रवासी नए वेरिएंट और जरूरी quarantine के कारण अपने वैकेशन में बदलाव कर रहे हैं। Maharashtra सरकार ने कहा है कि दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सात दिन होम quarantine में रहना आवश्यक कर दिया गया है।
नए नियमों के कारण बहुत सारे प्रवासी यात्रा करने से हिचक रहे
बताते चलें कि SARS Cov-2 Covid-19 variant के कारण यह सारे बदलाव किए जा रहे हैं। नए नियमों के कारण बहुत सारे प्रवासी यात्रा करने से हिचक रहे हैं। Mir Wasim Raja, manager leisure groups and MICE at Galadari International Travel Services (ITS) ने कहा है कि ज्यादातर प्रवासी अनावश्यक यात्रा से बच रहे हैं।