अमीरात में नई तरह की पाबंदी लगा दी गई है
संयुक्त अरब अमीरात में नई तरह की पाबंदी लगा दी गई है। कई यात्रियों पर 10 जनवरी से ट्रैवल बैन लगा दिया गया है। National Crisis & Emergency Management Authority और Ministry of Foreign Affairs & International Cooperation ने कहा है कि 10 जनवरी से उन लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है।
सिर्फ दो डोज काफी नहीं
बताते चलें कि बढ़ रहे ओमिक्रॉन को देखते हुए यह घोषणा की गई है। इसके अलावा विदेश यात्रा करने के लिए पूरी तरह टीकाकृत होना काफी नहीं है, इसके लिए बूस्टर डोज आवश्यक कर दिया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को छूट भी दी गई है।
किन्हें मिली है छूट
जो लोग चिकित्सा कारणों से टीकाकरण के लिए उपयुक्त नहीं हैं ऐसे लोगों को इस नियम से बाहर रखा गया है।
फंस गए हैं प्रवासी
इधर Uganda में उड़ानों पर लगी पाबंदी के कारण प्रवासी अपने घर ही फंस कर रह गए हैं। Annual लीव और क्रिसमस के मौके पर बहुत सारे लोग अपने घर चले गए थे लेकिन अब पाबंदी के कारण वापस नहीं लौट पा रहे हैं। सभी कामगारों को जनवरी की शुरुवात में ही वापस काम पर यूएई में लौट आना था लेकिन अब उन्हें लौटने का कोई रास्ता नही दिख रहा है।