quarantine प्रक्रिया में किए गए बदलाव की जानकारी
अबु धाबी में अगर आप COVID-19 संक्रमित पाए जाते हैं या संक्रमित के संपर्क में आते हैं तो इसके लिए कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक quarantine प्रक्रिया में किए गए बदलाव की जानकारी दी जाएगी। Abu Dhabi Public Health Centre (ADPHC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के द्वारा यह जानकारी दी है कि ऐसे लोगों को किस तरह की प्रक्रिया अपनानी होगी।
टेस्ट पॉजिटिव आने वाले लोगों को कुछ निर्देशों का पालन करना होगा
बताते चलें कि PCR (Polymerase Chain Reaction) टेस्ट पॉजिटिव आने वाले लोगों को कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। सबसे पहले फिर से टेस्ट करने के लिए नजदीकी Seha Drive-Thru Screening Centre पर जाएं। अगर आपका रिपोर्ट टेस्ट के बाद नेगेटिव आता है तो 24 घंटा इंतजार करना होगा। एक बार फिर टेस्ट किया जाएगा अगर इस बार भी रिजल्ट नेगेटिव होता है तो नॉर्मल लाइफ बिताने की सुविधा दे दी जाएगी।
दस दिन के आइसोलेशन पीरियड में दो बार नेगेटिव रिजल्ट लाना जरूरी
अगर पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो घर या किसी सेंटर में quarantine में रखा जाएगा। दस दिन के आइसोलेशन पीरियड में दो बार नेगेटिव रिजल्ट लाना जरूरी है। अगर आप किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो नजदीकी Prime Assessment Centre में जाकर टेस्ट कराएं। अगर पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आता है और पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं तो सात दिन quarantine में रहना होगा।
साथ ही अगर कोई व्यक्ति टीकाकृत नहीं हैं तो दस दिन के लिए quarantine होना होगा। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट करना होगा।