हाइकिंग के दौरान चार महिलाएं बुरी तरह फंस गई
Naqab Valley में हाइकिंग के दौरान चार महिलाएं बुरी तरह फंस गई। मंगलवार को सभी हाइकिंग पर गई थी लेकिन रास्ता भूल गई और गुम हो गई। लगभग शाम सात बजे घटना की जानकारी मिलते ही Ras Al Khaimah police ने जांच शुरू कर दी।
एक महिला ने जानकारी दी कि वह और उसकी तीन दोस्त गुम हो गए हैं
बताते चलें कि Brigadier General Mohammed Abdullah Al Zaabi, Director of the Civil Defense Department in Ras Al Khaimah ने बताया कि एक महिला ने जानकारी दी कि वह और उसकी तीन दोस्त गुम हो गए हैं। जिसके बाद राहत बचाव कार्य के 2 घंटे प्रयास से सभी को बचा लिया गया।