ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू
सऊदी General Directorate of Traffic (Moroor) ने बताया है कि 4 जनवरी से पुरुष और महिला का ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है। यह आवेदन आंतरिक मंत्रालय के “Absher” portal के जरिए किया जा सकता है।
यह होगी प्रक्रिया
बताते चलें कि सबसे पहले Absher account पर लॉगिन करें, ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद Appointments पर क्लिक करें। “Traffic (Moroor)” पर क्लिक करने के बाद “Book an Appointment” पर क्लिक करें। “Training in Driving Schools” सेलेक्ट करें।
यह होगा जरूरी
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। हेल्थी होना चाहिए, driving test पास करना होगा, शुल्क देना होगा, किसी तरह का जुर्माना बाकी नहीं होना चाहिए, iqama वैध होना चाहिए।