ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई घुसपैठिए को बिना किसी परेशानी के प्रवेश में मदद मिल जाती है। ना ही सिर्फ प्रवेश में बल्कि उन्हें रहने की अच्छी जगह और अच्छा काम भी मिल जाता है। यह सबको पता है किसी की मदद से जो कि उसी देश के रहने वाले होते हैं। लोक अभियोजन ने ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
किसी भी घुसपैठियों को शरण देना कानूनन जुर्म
सऊदी लोक अभियोजन ने कहा है कि किसी भी घुसपैठियों को शरण देना कानूनन जुर्म है। घुसपैठिए को तो सजा मिलेगी ही लेकिन उसको शरण देने वाला भी सजा का हकदार होगा।
यह होगी सजा
इसके अलावा घुसपैठियों को काम देना, रहने का स्थान देना और ट्रांसपोर्ट में मदद करना भी कानूनन जुर्म है। अगर कोई ऐसा करती पाया जाता है तो उसे 5 से 15 साल तक की जेल और 1 million riyals का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।