कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया
अमिरात एयरलाइन ने अपने बयान में बताया है कि कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है जिसमें कि भारत भी शामिल है। Bangladesh, Egypt, India, Indonesia, Lebanon, Pakistan, Sri Lanka, South Africa, Sudan, United Kingdom, Vietnam और Zambia से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
किन नियमों का करना होगा पालन?
बताते चलें कि अब भारत समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों को 48 घंटे के अंदर का किया गया नेगेटिव COVID-19 PCR टेस्ट प्रस्तुत करना होगा। टेस्ट रिपोर्ट पर QR CODE जरूर होना चाहिए। दुबई एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद Dubai Health Authority (DHA) को रिपोर्ट दिखाना होगा। इसके अलावा प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर किया गया rapid COVID-19 PCR test report भी होना चाहिए।