कई दफा टीका लगवा लिया है
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मधेपुरा जिले के रहने वाले 65 वर्षीय पोस्टमैन Brahmdeo Mandal ने बताया कि उन्होंने कई दफा टीका लगवा लिया है और उस टीके से उनके कई दर्द ठीक हो चुका है। वह बता रहे हैं कि वह पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
बताते चलें कि मधेपुरा के Amarendra Pratap Shahi, civil surgeon ने बताया है कि यह स्पष्ट हुआ है कि अलग अलग चार जगहों से 8 बार वैक्सीन ले चुके हैं। यह घटना पिछले साल की है।
उनके लिए वैक्सीन साबित हुआ वरदान
Brahmdeo Mandal ने बताया कि पहले उनके घुटने में दर्द होता था। वह छड़ी के सहारे चलते थे लेकिन वैक्सीन लेने के बाद उनकी यह परेशानी खतम हो चुकी है। Brahmdeo Mandal ने बताया पिछले साल फरवरी से दिसंबर के बीच 11 वैक्सीन ले चुके हैं।